ट्रांसपेरेंट साड़ी में Mouni Roy ने दिखाया कातिलाना अंदाज, फैंस पर ढाया कहर

0
178
Mouni Roy

नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कई टीवी शोज के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकीं हैं। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना चुकी है। मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। टीवी जगत से फिल्मी दुनिया तक का सफय तय करने में बहुत अधिक समय नहीं लगा। वो अकसर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती है। फैंस उनकी किसी भी फोटो में जमकर तारीफ करते है। इन दिनों भी उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। फोटो में मौनी राय का हॉट अंदाज नजर आ रहा है।

ट्रांसपेरेंट साड़ी में नजर आया हॉट अंदाज

दरअसल इन तस्वीरों में मौनी ब्राउन कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी कर रखी है। यहीं नहीं एक्ट्रेस सोफे पर बैठकर काफी स्टाइलिश पोज देती दिखाई दे रही है।In My Entire Television Career, All My Characters Were Given Names of  Goddesses: Mouni Roy | News India Guru इसी के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करते हुए मैस्सी सा बन भी बना रखा है। उन्होंने अपना यह लुक “वेडिंग वोव्स” मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए कैरी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा-“ऑटम बेले”। यह तस्वीरें देखकर फैंस एक्ट्रेस की जम कर तारीफ़ कर रहे है। बहुतों का तो उनका हॉट लुक देख पसीने छूट गए है। उनकी यही कातिलाना अदा फैंस को दीवाना बना लेती है।

काम की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं। इससे पहले उनकी वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया है। मौनी रॉय स्टारर यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है।जानिये प्यार और शादी के बारे में क्या सोचती हैं मौनी रॉय | Mouni roy gets  candid about her thoughts on love, relationship and marriage एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। एक्ट्रेस फिल्म मेड इन चाइना में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। मौनी रॉय का एल्बम सॉन्ग जुबेन नोटियाल के साथ काफी पसंद किया गया है। उसमें भी एक्ट्रेस का हॉट लुक देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 15 : घर के कोने में किस करते नजर आए ईशान और माइशा, वायरल हुआ अनसीन वीडियो