मोबाइल फोन अब हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है — लेकिन जब यह आदत नियंत्रण से बाहर हो जाती है, तो मानसिक स्वास्थ्य, रिश्ते और नींद तीनों पर बुरा असर पड़ता है। साइकोलॉजिस्ट्स का कहना है कि मोबाइल की लत किसी नशे से कम नहीं होती। लेकिन राहत की बात यह है कि इससे छुटकारा पाना मुमकिन है — बस शुरुआत करनी होती है छोटे-छोटे कदमों से।
सबसे पहली ट्रिक है “डिजिटल-डिटॉक्स डे” तय करना। हफ्ते में एक दिन या कुछ घंटे मोबाइल से पूरी तरह दूर रहने की आदत बनाएं। इस समय का इस्तेमाल परिवार के साथ बातचीत, टहलने या अपनी पसंदीदा हॉबी में करें। इससे दिमाग लगातार मिल रही डिजिटल स्टिम्यूलेशन से ब्रेक लेता है और धीरे-धीरे डिपेंडेंसी घटती है।
नोटिफिकेशन कंट्रोल और शारीरिक दूरी का जादू
कई बार मोबाइल की लत का कारण कोई ज़रूरी काम नहीं होता — बल्कि वो लगातार बजते नोटिफिकेशन होते हैं जो हमें बार-बार फोन उठाने पर मजबूर करते हैं। इसलिए साइकोलॉजिस्ट्स सलाह देते हैं कि गैर-ज़रूरी ऐप नोटिफिकेशन को बंद कर दें। इससे मन अनावश्यक रूप से डिस्टर्ब नहीं होता और स्क्रीन टाइम अपने आप घटने लगता है।
दूसरी ट्रिक है शारीरिक दूरी बनाना। फोन को रात में बेडरूम से बाहर रखें या ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड पर डालें। इससे नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है और सुबह उठते ही फोन देखने की आदत भी धीरे-धीरे टूटती है। परिवार में ‘नो-फोन टाइम’ जैसे डिनर टेबल पर फोन न रखना — छोटे नियम बड़े असर ला सकते हैं।
नई हॉबी और प्रोफेशनल मदद से बनेगा नियंत्रण आसान
मोबाइल से दूरी तभी आसान होती है जब उसकी जगह कुछ बेहतर लाया जाए। इसलिए चौथी ट्रिक है वैकल्पिक हॉबी अपनाना। पढ़ना, वॉक पर जाना, म्यूज़िक सुनना, पेंटिंग करना या परिवार के साथ वक्त बिताना — ये सब फोन की निर्भरता घटाने में मददगार होते हैं।
अगर मोबाइल की लत इतनी गहरी हो जाए कि काम, रिश्ते या मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने लगे, तो प्रोफेशनल सहायता ज़रूरी है। साइकोलॉजिस्ट CBT (Cognitive Behavioral Therapy) तकनीक के ज़रिए डिजिटल लत से बाहर निकलने में मदद करते हैं। साथ ही स्क्रीन टाइम ट्रैकर जैसे ऐप आपको दिनभर का मोबाइल इस्तेमाल ट्रैक करने में मदद करते हैं — और धीरे-धीरे आप खुद अपने इस्तेमाल को सीमित कर पाते हैं।
याद रखें, बदलाव की शुरुआत किसी बड़ी क्रांति से नहीं बल्कि एक छोटे-से फोन-फ्री पल से होती है।
Read more-मदीना में मुस्लिम युवक ने स्वामी प्रेमानंद महाराज के लिए की दिल को छू लेने वाली दुआ — वीडियो वायरल

