BSF Jawan Crosses Border: पहलगाम आतंकी हमले के बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर मौजूद बीएसएफ का एक जवान गलती से वह जीरो लाइन पार कर गया। तुरंत ही पाकिस्तानी फौजियों ने उन्हें पकड़ लिया उसे वापस लाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है।पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण है। भारत ने पाकिस्तान पर कुछ पाबंदियां भी लगा दी हैं। इसी बीच बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार करके पाकिस्तान की सीमा में चले जाने की घटना से सरकार चिंतित है।
फ्लैग मीटिंग रही बेनतीजा
पकड़ा गया BSF जवान पीके सिंह मूल रूप से कोलकाता के जिला हुगली का रहने वाला है। अभी तक उसे छोड़ा नहीं गया है। BSF के अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं।BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई, लेकिन मीटिंग बेनतीजा रही।
किसे कहते हैं जीरो लाइन
जीरो लाइन बॉर्डर का वह हिस्सा होता है, जहां दोनों देशों की सीमाएं मिलती हैं। इस जगह पर किसानों को खेती करने के लिए स्पेशल परमिशन मिलती है। जब किसान फसल बोते या काटते हैं, तो BSF के जवान उनकी सुरक्षा के लिए साथ रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहते हैं।
Read More-सिर्फ 7 दिन में पहलगाम का बदला लेगा भारत, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त को सताया डर