Sara Ali Khan: हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है। सैफ अली खान के चार बच्चे हैं दो अमृता सिंह से और दो करीना कपूर के। सैफ अली खान अमृता सिंह की बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के साथ भी टाइम स्पेंड किया करते हैं। वही आपको बता दे सारा और इब्राहिम की अपनी सौतेली मां करीना कपूर के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग है। सारा अली खान सौतेली मां करीना कपूर की बचपन से ही बहुत बड़ी फैन थी। करीना का एक किरदार सारा अली खान को बहुत ही पसंद आया था।
‘पू’ की बहुत बड़ी फैन थी सारा अली खान
दरअसल आपको बता दे करीना कपूर शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में ‘पू’ का किरदार निभाती हुई नजर आई थी। इस फिल्म में करीना कपूर के रोल की काफी तारीफ भी हुई थी। सारा अली खान बचपन से ही पू की बहुत बड़ी फैन थी। सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ करीना से मिलने के लिए सेट पर गई थी। हालांकि उस समय करीना कपूर सैफ अली खान को डेट नहीं कर रही थी।
View this post on Instagram
बेटी को करीना से मिलाने खुद पहुंची थी मां अमृता
एक बार कॉफी विद करण जौहर के शो में करीना कपूर ने खुलासा किया था कि ‘कभी खुशी कभी गम’ के ट्रायल के दौरान अमृता सिंह सारा के साथ आई थी। तब सारा अली खान अपनी मां अमृता के पीछे छिप रहे थे अमृता ने बताया था कि सारा उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहती हैं वह बहुत बड़ी फैन हैं। उसके बाद करीना और सारा ने एक साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी।