Sanam Teri Kasam 2: सनम तेरी कसम फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी और साल 2025 में सनम तेरी कसम को दोबारा रिलीज किया गया। सनम तेरी कसम ने लोगों का दिल जीत लिया है। सनम तेरी कसम फिल्म में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन लीड रोल में नजर आई थी। इसके बाद सनम तेरी कसम 2 फिल्म में फैंस एक बार फिर से हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी देखना चाहते थे। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया जिसके बाद अब मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
सनम तेरी कसम 2 से हुई पाक एक्ट्रेस की छुट्टी
पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्री मावरा होकेन को सनम तेरी कसम 2 फिल्म से बाहर कर दिया गया है। सनम तेरी कसम 2 फिल्म के मेकर्स ने बताया कि “आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। यह निराशाजनक है कि भारत में काम करने वाले कुछ कलाकार इस मामले में चुप्पी साधे रहे। उन्हें यहां से खूब प्यार, सम्मान और बड़ा अवसर मिला, फिर भी वे भारत के खिलाफ इस तरह के आतंकवादी कृत्यों के बारे में कुछ नहीं बोले। हम अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं और उनके फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। देश सबसे पहले है और हमेशा रहेगा।”
हर्षवर्धन राणे ने दी थी चेतावनी
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि “मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा।”