Anushka Sharma on Virat Kohli Retirement: अनुष्का शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री मानी जाती थी लेकिन अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद धीमे-धीमे फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को हमेशा मैदान पर चीयर करते हुए नजर आते हैं। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
इमोशनल हुई अनुष्का शर्मा
विराट कोहली के टेस्ट विकेट से संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल और लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमें अनुष्का शर्मा ने लिखा “वो रिकॉर्ड्स और माइल्स्टोन्स के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद करुंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए, उन संघर्षों को जो किसी ने नहीं देखे, और खेल के इस फॉर्मेट को जो आपने प्यार दिया। मैं जानती हूं कि इन सबने आपसे कितना कुछ लिया है। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े बुद्धिमान, थोड़े विनम्र होकर वापस आए-इन सब में तुम्हें इवोल्व होते हुए देखना एक सम्मान की बात रही है। किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा कि आप व्हाइट्स में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे- लेकिन आप हमेशा अपने दिल की सुनते हैं, और इसलिए मैं बस कहना चाहूंगी माई लव, आपने इस गुडबाय के हर पल को कमाया है।”
View this post on Instagram
कोहली के साथ शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने पति विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विराट कोहली मैदान में अनुष्का शर्मा के साथ टहलते नजर आ रहे हैं और विराट कोहली ने भारतीय टीम के टेस्ट जर्सी भी पहन रखी है।
Read More-जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगी टेस्ट की कप्तानी? सामने आई बड़ी वजह