Simran Budharup: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ टीवी सीरियल में पूर्वी की बहन खुशी का किरदार निभाने वाली सिमरन बुधरूप हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान सिमरन के साथ लालबाग राजा के पंडाल के बाउंसरों ने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की है जिसका वीडियो खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है। सिमरन बुधरूप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस भी काफी भड़क उठे हैं।
लालबागचा के दर्शन करने पहुंची एक्ट्रेस
सिमरन बीते दिन गुरुवार को अपनी मां के साथ लाल बादशाह के दर्शन करने पहुंची थी इस दौरान उनके साथ लालबागचा पंडाल के बाउंसर होने बदतमीजी की। जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा ,”आज मैं आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा के पास गई लेकिन हमारा एक्सपीरियंस स्टाफ के अनएक्सपेक्टबल बिहेवियर की वजह से खराब हो गया। ऑर्गेनाइजर के एक आदमी ने मेरी मां का फोन उसे समय छीन लिया जब वह तस्वीर खींच रही थी। (वह मेरे पीछे लाइन में थी ऐसा नहीं था कि वह कोई एक्स्ट्रा टाइम ले रही थी क्योंकि दर्शन के लिए मेरी टर्न थी।) और जब उन्होंने उसे वापस लेने के लिए कहा तो उसने उन्हें धक्का दे दिया। मैंने इंटरफेयर किया और बाउंसर ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया, जब मैं उनके इस बिहेवियर को रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा भी फोन चीन की कोशिश की।”
View this post on Instagram
स्टाफ ने छीन लिया उनकी मां का फोन
दरअसल सिमरन जब अपनी मां के साथ लाल बादशाह के दर्शन करने के लिए गई थी जैसे ही दर्शन के लिए सिमरन की बारी आई उनके पीछे खड़ी उनकी मां ने एक फोटो क्लिक की। यह देखकर एक स्टाफ सदस्य ने अचानक उनकी मां का फोन छीन लिया। जब सिमरन की मां ने अपना फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें एक तरफ धकेल दिया गया जिसकी वजह से सिमरन को बीच में आना पड़ा फिर उनके साथ भी बाउंसरों ने अभद्रता की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिमरन कहती भी नजर आ रही हैं,”मत करो क्या कर रहे हो आप?”
Read More-मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, मौत की वजह का हुआ खुलासा