66 साल की उम्र में मुकेश खन्ना को ‘शक्तिमान’ बनना पड़ा भारी, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) शक्तिमान के अवतार में नजर आए। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)को 66 साल की उम्र में शक्तिमान की यूनिफॉर्म पहने देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

106
mukesh khanna

Mukesh Khanna: मुकेश खन्ना वैसे तो कहीं फेमस टीवी शो में नजर आ चुके हैं। साल 1997 में शक्तिमान की शुरुआत हुई थी और साल 2005 तक इसे दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था। 19 साल बाद एक बार फिर से मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) शक्तिमान के अवतार में नजर आए। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)को 66 साल की उम्र में शक्तिमान की यूनिफॉर्म पहने देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

‘शक्तिमान’ के पोशाक में नजर आए मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) काफी वक्त से शक्तिमान (Shaktimaan) की फिल्म और सीरियल को वापस लाने का प्रॉमिस कर रहे हैं हाल ही में जब उन्होंने टीजर वीडियो रिलीज कर दिया तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इस वीडियो में मुकेश खन्ना शक्तिमान की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं। मुकेश खन्ना का निकला हुआ पेट और सफेद बाल देखकर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 66 साल की उम्र में मुकेश खन्ना को शक्तिमान बने देखकर कुछ फैंस खुश आए तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dwapar Promoters (@dwaparpromoters)

लोगों ने उड़ाया मजाक

मुकेश खन्ना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं‌। कुछ यूजर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘भाई मैं बचपन में इसे देखकर खुश होता था, अभी शर्म आ रही है।’ वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई मेरा बचपन लौटा दो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’इसको कोई शक्तिमान से बाहर निकालो यार। हमारे बचपन के दिन गए लेकिन इनका बुढ़ापा नहीं आ रहा है।’

Read More-‘सुमन इंदौरी’ के सेट पर निकला अजगर, देख कर चौंक गई पूरी टीम, सामने आया वीडियो