रमा एकादशी पर कर ले ये उपाय, खुल जाएगा बैकुंठ का रास्ता

पंचांग के अनुसार रमा एकादशी तिथि सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर आरंभ होगी और 9 नवंबर की सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार रमा एकादशी का व्रत गुरुवार 9 नवंबर को रखा जाएगा।

381
Rama Ekadashi 2023

Rama Ekadashi 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी सभी तिथियां में बहुत ही विशेष मानी जाती है। एकादशी का व्रत रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इन्हीं में से एक रमा एकादशी है जो बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है रमा एकादशी का व्रत इस बार 9 नवंबर को रखा जाएगा। रमा एकादशी व्रत रखने से कई पापों से मुक्ति मिल जाती है। रमा एकादशी का व्रत रखने से बैकुंठ का रास्ता खुल जाता है। पंचांग के अनुसार रमा एकादशी तिथि सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर आरंभ होगी और 9 नवंबर की सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार रमा एकादशी का व्रत गुरुवार 9 नवंबर को रखा जाएगा।

जाने रमा एकादशी की पूजा विधि

भगवान श्री हरि विष्णु की कृपा पाने के लिए रमा एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें। मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर रामायण एकादशी का व्रत का संकल्प करें शुभ मुहूर्त में श्री हरि की पूजा करें। इसके लिए पहले भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक कारण। उसके बाद भगवान के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करें धूप लगाए, रोली ,अक्षत लगाए पुष्प चढ़ाएं। फिर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। रमा एकादशी की कथा जरूर पढ़नी या सुननी चाहिए।

मिल जाएगा पापों से छुटकारा

विधि पूर्वक रमा एकादशी का व्रत रखने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पापों से छुटकारा मिल जाता है। भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और बैकुंठ के रास्ते खोल देते हैं आर्थिक संकट से भी छुटकारा मिल जाता है पारिवारिक कलह दूर हो जाती है। भगवान आने वाली हर समस्या का समाधान कर देते हैं।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-आदित्य राय कपूर को डेट कर रही है Ananya Pandey! Sara Ali Khan ने किया पड़ा खुलासा