Monday, December 22, 2025

’11 दोनों तक व्रत के बाद जिंदा नहीं रह सकता इंसान…’PM मोदी के उपवास रखने पर कांग्रेस नेता को हुआ शक, उठाए सवाल

Veerappa Moily On PM Modi: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ने 11 दिनों तक उपवास रखा था। पीएम मोदी 11 दिन तक नारियल पानी पीकर रहे थे। हालांकि अब इस पर कांग्रेस नेता ने सवाल खड़े कर दिए हैं और उन्होंने कहा कि हमें शक है कि पीएम मोदी ने 11 दिनों तक व्रत रखा था या फिर नहीं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरप्पा मोइली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस पर भाजपा ने भी कांग्रेस नेता को करारा जवाब दिया है।

पीएम मोदी ने व्रत रखा भी था या नहीं? मोइली

पीएम मोदी के व्रत रखने पर कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि,’अगर उन्होंने बिना व्रत रखे मंदिर के गर्भ ग्रह में पूजा की होगी तो वह स्थान अशुद्ध हो गया है। वहां अब अलौकिक शक्ति पैदा नहीं होगी। पीएम मोदी का कहना है कि उन्होंने 11 दिनों तक व्रत रखा है और सिर्फ नारियल पानी का सेवन किया है। उनके चेहरे पर थकान का कोई निशान नहीं था। मैं नहीं बल्कि लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने व्रत रखा था या नहीं। आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मेरे साथ टहल रहे एक डॉक्टर ने कहा कि बिना भोजन के 11 दिन तक जीवित रहना किसी के लिए भी संभव नहीं है। अगर कोई जिंदा बच सकता है तो यह चमत्कार है। इसीलिए संदेह पैदा होता है कि उन्होंने (पीएम मोदी)व्रत रखा था या नहीं।’

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता के इस बयान पर भाजपा नेता और सांसद लाहार सिंह सिरोया ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘वीरप्पा मोइली एक महान लेखक का मुखौटा पहनकर घूमते हैं। सोचते हैं कि हर कोई उनके जैसा फर्जी है। गांधी परिवार को खुश करने के बजाय अगर आपकी भगवान राम में आस्था है तो आप व्रत रख सकते हैं और जीवित भी रह सकते हैं। गांधी परिवार को खुश करने की इस कोशिश के बावजूद मोइली को चिक्काबल्लापुर से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा।’

Read More-मोदी सरकार ने की बड़ी घोषणा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को मिलेगा भारत रत्न

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img