Pakistan Sindh: पाकिस्तान में एक बार फिर से बवाल मच गया है। सिंध और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला इतना बढ़ गया कि लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन कार्यो ने सिंध प्रांत के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर हमला कर दिया। पंजाब और सिंध में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है इस मामले को लेकर हिंसा भड़क गई है। बेकाबू भीड़ ने गृहमंत्री के घर को निशाना बनाया।.
पानी के बंटवारे को लेकर मचा बवाल
सिंध और पंजाब में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद मचा हुआ है। वही प्रदर्शन कार्यो ने गृहमंत्री के घर पर बंदूक लेकर हमला कर दिया उनके घर पर आग लगा दी। पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ हैं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में तोड़फोड़ की। जब गृहमंत्री के निजी गार्ड पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें भी निशाना बनाने की कोशिश की और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। वही हाईवे पर खड़े ट्रैकों में भी आग लगा दी।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
एक रिपोर्ट के मुताबिक नौशहरो फिरोज जिले के मारो तालुका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भयंकर झड़प देखने को मिली है। इसमें कम से कम दो प्रदर्शन कार्यों की मौत और दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Read More-गाजीपुर में बड़ा हादसा, करंट लगने से सिपाही सहित 4 की मौत, अखिलेश यादव ने एक्शन लेने की उठाई मांग