पश्चिम बंगाल में तैनात यूपी के अग्निवीर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

बड़े भाई विनोद निषाद ने बताया कि इस समय भाई की तैनाती पश्चिम बंगाल के पानागढ़़ में बंग्लादेश बॉर्डर पर थी। मंगलवार रात नौ बजे भाई के शहीद होने की जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई।

114
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले दिलीप निषाद बांग्लादेश की सीमा पर तैनात थे। दिलीप निषाद का डेढ़ साल पहले अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ था। दिलीप निषाद बहराइच के नानपारा कोतवाली के गुरघुट्टा गांव के निवासी हैं। बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।उसके बड़े भाई विनोद निषाद ने बताया कि इस समय भाई की तैनाती पश्चिम बंगाल के पानागढ़़ में बंग्लादेश बॉर्डर पर थी। मंगलवार रात नौ बजे भाई के शहीद होने की जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई।

पार्थिव शरीर लेने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे परिजन

दिलीप निषाद का पार्थिव शरीर लेने के लिए परिजन पश्चिम बंगाल पहुंच गए निधनबुधवार रात तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। वहीं जवान की शहादत पर लोग सोशल मीडिया पर संवेदना जता रहे हैं। जिले भर शोक जताया जा रहा है। 21 वर्षीय दिलीप कोलकाता से 160 किलोमीटर दूर सीमा पर तैनात थे।

मंगलवार रात 9 बजे मिली थी शहीद होने की जानकारी

शहीद हुए जवान के भाई विनोद निषाद ने बताया कि मेरे भाई के शहीद होने की जानकारी मंगलवार रात 9:00 बजे दी गई थी। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। विनोद के साथ पिता और चाचा फ्लाइट से पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। बेटे के शहीद होने से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read More-Hardoi: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी जीप, महिला सिपाही की दर्दनाक मौत