बजरंगबली का भक्त बना मुस्लिम युवक, कराया सुंदरकांड का पाठ

वह जितना सम्मान अपने धर्म को देते हैं उतना ही सम्मान व हिंदू धर्म को भी देते हैं। मंगलवार शाम इसराइल ने स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। इतना ही नहीं इसराइल पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे हैं।

113
up news

Lakhimpur kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के बांकेगंज में मुस्लिम युवक ने सुंदरकांड का पाठ कराया है और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है। बांकेगंज निवासी इसराइल अली कि हिंदू धर्म के प्रति आस्था है वह जितना सम्मान अपने धर्म को देते हैं उतना ही सम्मान व हिंदू धर्म को भी देते हैं। मंगलवार शाम इसराइल ने स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। इतना ही नहीं इसराइल पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे हैं।

हिंदू धर्म के प्रति गहरी आस्था रखते हैं इसराइल

मुस्लिम होने के बावजूद भी इसराइल अली की हिंदू धर्म के प्रति गहरी आस्था है। वह जितनी अकीदत के साथ नमाज पढ़ते हैं उतनी ही श्रद्धा के साथ हिंदू पूजा पाठ में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराया। इससे पहले उन्होंने मंदिर परिसर को रंग- बिरंगी बिजली झालरों और फूलों से सजाया गया। हिंदू धर्म में इजरायल की आस्था को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। इसराइल ने सुंदरकांड का पाठ कराकर गंगा जमुनी तहजीब कायम की है।

हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है सुंदरकांड का पाठ

आपको बता दे हिंदू धर्म में सुंदरकांड का पाठ बहुत ही विशेष माना जाता है।रामचरितमानस में सुंदरकांड एक अध्याय के रूप में प्रसिद्ध है, जिसमें भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी का वर्णन है। इस पाठ से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भक्तों को बल और साहस मिलता है। सुंदरकांड का पाठ करने वालों पर भगवान बजरंगबली की कृपा बनी रहती है।

Read More-बॉलीवुड से खफा है अनिरुद्ध आचार्य,कहा-‘पैसे के लिए गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं’