क्या यज्ञ से बदलेगा मैच का पासा? भारत-पाक मुकाबले से पहले प्रयागराज में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले से पहले प्रयागराज में हुआ विशेष धार्मिक आयोजन, जीत की दुआओं में डूबे फैंस

458
IND vs PAK Asia Cup:

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप टी-20 मैच को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है। 14 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हैं। इसी बीच प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत की कामना के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना की गई।

यज्ञ में उमड़ी श्रद्धा और उत्साह

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह यज्ञ टीम इंडिया की हौसला-अफजाई के लिए किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा है, ऐसे में यह मुकाबला केवल खेल का नहीं बल्कि सम्मान का भी बन गया है। यज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण और विशेष अनुष्ठान किए गए। श्रद्धालुओं ने भगवान से प्रार्थना की कि भारतीय टीम मैच में शानदार प्रदर्शन करे और देश का नाम रोशन करे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

यज्ञ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। क्रिकेट फैंस का मानना है कि यह धार्मिक आयोजन टीम इंडिया के मनोबल को नई ऊर्जा देगा। मैच से पहले पूरे देश में भारत की जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं। अब सबकी निगाहें 14 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले पर टिकी हैं, जहां करोड़ों फैंस की उम्मीदें टीम इंडिया से जुड़ी हुई हैं।

Read more-भारत-पाकिस्तान मैच पर अयोध्या के संत का बड़ा बयान! जीत को लेकर कर डाली ऐसी भविष्यवाणी…