Sunday, November 16, 2025

‘मेरा बेटा तड़प तड़प कर मरा…’, राजा रघुवंशी के पिता ने दोषियों को फांसी देने की मांग

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के मशहूर कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड के खुलासें ने सभी को चौंका के रख दिया। राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही पत्नी ही सोनम रघुवंशी ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर करवा दी। पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया और लगातार पूछताछ कर रही है। वही अपनी बहू द्वारा बेटे की हत्या किए जाने से दुखी राजा रघुवंशी के पिता ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

‘मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा’

राजा रघुवंशी की मौत से उनके पिता अशोक रघुवंशी टूट चुके हैं। अशोक रघुवंशी ने कहा कि,”मेरा बेटा तड़प तड़प कर मारा है उसकी हत्या के सभी दोषियों को फांसी की सजा मिली ही चाहिए ताकि एक नजीर पेश हो और आइंदा किसी माता-पिता को उनका बेटा इस तरह न खोना पड़े।” उन्होंने रोते हुए कहा कि हनीमून मनाने मेघालय गया उनका बेटा ताबूत में घर लौटा। राजा रघुवंशी के पिता ने यह भी कहा जघन्य तरीके से हत्या के कारण मेरे बेटे का पार्थिव शरीर क्षत-विक्षत था। मैं दिल का मरीज हूं इसीलिए मेरे स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मेरे परिवार के लोगों ने ताबूत खोलकर मुझे अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने से रोक दिया।”

अशोक रघुवंशी ने किया बाद दावा

इसके अलावा राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने अपने बेटे की मौत पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि सोनम ने अपनी कुंडली का मंगल दोष मिटाने के लिए मेरे बेटे की हत्या कराई ताकि बाद में वह अपनी कथित प्रेमी राज कुशवाहा से दूसरी शादी कर सके। हालांकि स्थानीय ज्योतिषी धीरज दीक्षित ने इस बात की जानकारी देते उन्होंने कहा किसी व्यक्ति के जीवनसाथी के मरने से उसका मंगल दोष नहीं मिटता।

Read More-‘पीठ और सिर पर…’ राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,हुए चौंकाने वाले खुलासे

Hot this week

ट्रेन की खिड़की से बाहर लटकता बच्चे को पेशाब कराने लगा शख्स, फिर अचानक….

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से फैल रहा है,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img