Sunday, November 16, 2025

29 साल की उम्र में ही निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया संन्यास का ऐलान

Nicholas Pooran Retirement: वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन पूरी दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं निकोलस पूरन को दुनिया के पावर हीटर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के अचानक फैसले ने पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए हैं क्योंकि निकोलस पूरन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और उन्होंने सिर्फ 29 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

निकोलस पूरन ने लिया संन्यास

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी है। निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ”यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने हमें बहुत खुशी दी है और देता रहेगा। कभी नहीं भूलने वाली यादें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका. मैरून रंग पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना 100 प्रतिशत देना। मेरे लिए इसका क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रहेगी। इस सफ़र में मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इस सफ़र में आगे बढ़ाया। हालांकि मेरे करियर का यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय बंद हो गया है, लेकिन वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। मैं टीम की सफलता के अलावा कुछ नहीं चाहता।”

शानदार रहा क्रिकेट करियर

निकोलस पूरन ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद से निकोलस पूर्ण ने वेस्टइंडीज के लिए 106 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 2275 रन बनाए। वही निकोलस पूरन ने साल 2019 से लेकर साल 2023 तक वेस्टइंडीज के लिए 61 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें निकोलस पूरन ने बल्ले से 1983 रन बनाए हैं। कुछ समय पहले निकोलस पूरन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

Read More-रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया देगा फेयरवेल, BCCI नहीं बल्कि CA करेगा ये खास इंतजाम

Hot this week

ट्रेन की खिड़की से बाहर लटकता बच्चे को पेशाब कराने लगा शख्स, फिर अचानक….

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से फैल रहा है,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img