Jasmine Waseem Cornia Damage: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री जैस्मिन भसीन बीते दिनों अपनी आंखों की कॉर्निया डैमेज होने की वजह से काफी काफी परेशान थी। अब इसी बीच जैस्मिन भसीन ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है। जैस्मिन भसीन ने बताया कि उनके आंखों की रोशनी वापस आ गई है। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग ही स्माइल देखने को मिली हैं।
एक्ट्रेस की लौटीं आंखों की रोशनी
जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनके आंखों की रोशनी लौट आई है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आ रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”वह अब आई- पैच से फ्री हो गई है और खतरे से भी बाहर हैं।” इतना ही नहीं जैस्मिन भसीन ने डॉक्टरों का भी शुक्रिया अदा किया है। जैस्मिन भसीन के आंखों की रोशनी वापस आ जाने से फैंस भी काफी खुश हैं।
बॉयफ्रेंड ने दिया मुश्किल घड़ी में उनका साथ
उसी दिन पहले ही जैस्मिन भसीन ने बताया था कि उनकी कॉर्निया डैमेज हो गई है। जैस्मिन भसीन के बॉयफ्रेंड अली गोनी ने इस मुश्किल घड़ी में उनका भरपूर साथ दिया है। अस्पताल से लेकर घर में उनकी फेवरेट डिश अली गोनी ने अपने हाथों से बनाई है। आपका बता दें अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं अब इन दोनों की शादी देखने के लिए फैंसी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Read More-शादी के बाद पहली बार जहीर की बेगम सोनाक्षी सिन्हा ने किया रैंप वॉक, पिंक गाउन में लगी खूबसूरत