Friday, December 5, 2025

Adil Khan से शादी के बाद कैसे गुजर रहे राखी सावंत की सौतन के दिन, जाने

Adil Khan- Somi Khan: राखी सावंत के एक हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी ने अभी हाल ही में 3 मार्च 2024 को बिग बॉस फेम सोमी खान के साथ निकाह कर लिया है। राखी सावंत ने अपने एक पति पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए थे उन्होंने कहा था कि आदिल लड़कियों के साथ गलत करता है आदिल ने एक नहीं कई सारी शादियां की हैं। सोमी खान के साथ शादी के बाद आदिल काफी चर्चा में आ गए हैं। अब हर कोई जानना चाहता है कि आदिल से शादी के बाद राखी सावंत की सौतन के दिन कैसे गुजर रहे हैं। तो लिए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि सोमी खान की शादीशुदा लाइफ कैसी चल रही है।सास ने हाथों से बनाया गजरा, सैर पर लेकर गए आदिल खान दुर्रानी, शादी के बाद Somi Khan के ऐसे बीत रहे दिन

शादीशुदा लाइफ को इंजॉय कर रही है सोमी

इस समय सोमी खान आदिल खान के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर रही हैं। कपल ने अपनी इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें देखा जा सकता है की शादी के बाद सोमी आदिल के साथ घूमने भी निकली हैं वही ससुराल में सोमी का बहुत ही ख्याल रखा जा रहा है। आदिल और सोमी शादी के बाद चिड़ियाघर गए थे। जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।सास ने हाथों से बनाया गजरा, सैर पर लेकर गए आदिल खान दुर्रानी, शादी के बाद Somi Khan के ऐसे बीत रहे दिन

सासू मां ने बनाया सोमी के लिए गजरा

वही एक वीडियो आल ने शेयर किया जिसमें सोमी गजरा लगाए दिख रही हैं। यह गजरा किसी और ने नहीं बल्कि सोमी की सासू मां ने बनाया है।सास ने हाथों से बनाया गजरा, सैर पर लेकर गए आदिल खान दुर्रानी, शादी के बाद Somi Khan के ऐसे बीत रहे दिन वही इस वीडियो में आदिल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘हमारे पास पौधे हैं। अम्मी ने अपने हाथों से स्वामी के लिए कजरा बनाया है।’ वहीं दूसरे वीडियो में सोमी खान कॉटन कैंडी खाती नजर आ रही है। इस दौरान सोमी ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है।

Read More-Alia Bhatt ने शाहिद कपूर के साथ किया जबरदस्त डांस, इस गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img