Home मनोरंजन Adil Khan से शादी के बाद कैसे गुजर रहे राखी सावंत की...

Adil Khan से शादी के बाद कैसे गुजर रहे राखी सावंत की सौतन के दिन, जाने

आदिल से शादी के बाद राखी सावंत की सौतन के दिन कैसे गुजर रहे हैं। तो लिए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि सोमी खान की शादीशुदा लाइफ कैसी चल रही है।

Adil Khan- Somi Khan

Adil Khan- Somi Khan: राखी सावंत के एक हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी ने अभी हाल ही में 3 मार्च 2024 को बिग बॉस फेम सोमी खान के साथ निकाह कर लिया है। राखी सावंत ने अपने एक पति पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए थे उन्होंने कहा था कि आदिल लड़कियों के साथ गलत करता है आदिल ने एक नहीं कई सारी शादियां की हैं। सोमी खान के साथ शादी के बाद आदिल काफी चर्चा में आ गए हैं। अब हर कोई जानना चाहता है कि आदिल से शादी के बाद राखी सावंत की सौतन के दिन कैसे गुजर रहे हैं। तो लिए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि सोमी खान की शादीशुदा लाइफ कैसी चल रही है।

शादीशुदा लाइफ को इंजॉय कर रही है सोमी

इस समय सोमी खान आदिल खान के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर रही हैं। कपल ने अपनी इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें देखा जा सकता है की शादी के बाद सोमी आदिल के साथ घूमने भी निकली हैं वही ससुराल में सोमी का बहुत ही ख्याल रखा जा रहा है। आदिल और सोमी शादी के बाद चिड़ियाघर गए थे। जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।

सासू मां ने बनाया सोमी के लिए गजरा

वही एक वीडियो आल ने शेयर किया जिसमें सोमी गजरा लगाए दिख रही हैं। यह गजरा किसी और ने नहीं बल्कि सोमी की सासू मां ने बनाया है। वही इस वीडियो में आदिल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘हमारे पास पौधे हैं। अम्मी ने अपने हाथों से स्वामी के लिए कजरा बनाया है।’ वहीं दूसरे वीडियो में सोमी खान कॉटन कैंडी खाती नजर आ रही है। इस दौरान सोमी ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है।

Read More-Alia Bhatt ने शाहिद कपूर के साथ किया जबरदस्त डांस, इस गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो

Exit mobile version