Mahesh Jirawala Died: गुजराती फिल्म मेकर महेश जीरावाला की अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान चली गई है। हादसे वाले दिन से फिल्म मेकर महेश जीरावाला लापता थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश जीरावाला उसे जगह के आसपास ही मौजूद थे जहां एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था। हादसे वाली जगह से उनका एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया गया था जो बुरी तरह से जल गया था। इसके अलावा महेश का मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन हादसे जगह की थी। वही उनके मौत की पुष्टि डीएनए टेस्ट से हुई है।
मौत की खबर सुनकर टूटा महेश का परिवार
हादसे के बाद जैसे ही महेश लापता हुए तो शक हो गया था कि वह प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में से एक हो सकते हैं। जिसके लिए डीएनए टेस्ट भी किया गया डीएनए टेस्ट से उनकी मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि जरा वाला की फैमिली इस खबर को करने के लिए तैयार नहीं थी वह महेश की मौत की खबर सुनकर इस हद तक टूट गए थे कि वे उनकी डेड बॉडी नहीं ले रहे थे जब पुलिस ने एक्टिवा के चेसिस नंबर और डीएनए रिपोर्ट पेश किया तब जाकर महेश की फैमिली ने डेड बॉडी ली। महेश जीरावाला के मौत की खबर सुनकर उनका परिवार एकदम से टूट गया है।
बेहद भयानक था प्लेन हादसा
12 जून को एयर इंडिया की लंदन फ्लाइट ने अहमदाबाद से उठते ही मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर धड़ाम से गिरकर भारी तबाही मचाई। 242 यात्रियों वाले इस प्लेन क्रैश ने हवा में ही नहीं, जमीन पर भी 29 जिंदगियां खत्म कर दीं। तभी से महेश का कुछ पता नहीं- ना स्कूटर, ना मोबाइल, ना कोई सुराग। इसके बाद डीएनए सैंपल मांगा गया था डीएनए टेस्ट से उनके मौत की पुष्टि हो गई है।
Read More-‘तुम हो तो मैं हूं शोएब…’, कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ ने पति पर लुटाया प्यार