‘तुम हो तो मैं हूं शोएब…’, कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ ने पति पर लुटाया प्यार

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दीपिका कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम के लिए खास नोट लिखा है। दीपिका कक्कड़ ने इसी के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की है।

147
Dipika Kakkar

Dipika Kakkar: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इस समय बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही हैं। दीपिका कक्कड़ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दीपिका कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम के लिए खास नोट लिखा है। दीपिका कक्कड़ ने इसी के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की है।

दीपिका कक्कड़ ने शोएब पर लुटाया प्यार

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा,”उस शख्स को सेलिब्रेट कर रहू हूं जिसने मेरी जिंदगी को रोशनी से भर दिया है। तुम हो तो मैं हूं शोएब। तुमसे ही मैं हूं। तुम सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय दोनो में मेरे साथ रहे हो। मेरा हाथ कसकर पकड़ा। तुम्हारा मुझे छूना मुझे वो ताकत दे रही है जिसकी मुझे जरूरत है। जितना भी मुश्किल समय रहा तुमने मुझे फील नहीं होने दिया। पिछले कुछ दिनों से हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

मेरे करवट लेते ही जग जाते हो-दीपिका

दीपिका कक्कड़ ने आगे लिखा,”हॉस्पिटल कॉरिडोर में रोने से लेकर मेरा स्कैन को लेकर डरने तक और सर्जरी का दिन हो या वो दिन जब मैं आईसीयू में थी तुम कई रातें नहीं सोए तब भी जब मैं घर वापस आ गई हूं, मेरे करवट लेते ही जग जाते हो।तुमने मेरा छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखा है और अब भी रख रहे हो। इसलिए उस शख्स को बर्थडे की बहुत-बुहत शुभकामनाएं जो मुझे सिर्फ प्यार नहीं देता बल्कि मुझमें गर्मजोशी भर देता है।” दीपिका ने आगे लिखा, ‘अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको। हर दुआ में आपका नाम है।’

Read More-Ind vs Eng टेस्ट में मैदान पर काली पट्टी बांधकर खिलाड़ी उतरे खिलाड़ी, BCCI ने बताई वजह