टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ वीडियो

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वृंदावन की गलियों में काम से कम 3 घंटे से ज्यादा देर तक रुके। इस दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से बात करते हुए भी नजर आए।

90
Anushka Sharma -Virat Kohli

Anushka Sharma -Virat Kohli: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार को प्रेमानंद महाराज की शरण पहुंचे हैं। जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है। विराट कोहली ने इससे पहले सोमवार को अपने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वृंदावन की गलियों में काम से कम 3 घंटे से ज्यादा देर तक रुके। इस दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से बात करते हुए भी नजर आए।

कोहली के रिटायरमेंट पर अनुष्का ने किया पोस्ट

आपको बता दे विराट कोहली के रिटायरमेंट के ऐलान पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, “वो रिकॉर्ड और मील पत्थर के बारे में बात करेंगे लेकिन मुझे वह आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाएं, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो अपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे आपका कितना कुछ छीन लिया है। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सब के माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इससे पहले भी बच्चों के साथ प्रेमानंद से मिलने पहुंचे थे विराट

सबसे पहले विराट कोहली 2023 में प्रेमानंद महाराज से मिले थे उसके बाद वो और अनुष्का इसी साल जनवरी में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे इस दौरान अनुष्का शर्मा के दोनों बच्चे भी नजर आए थे। अक्सर विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच जाते हैं।

READ MORE-17 मई से फिर से शुरू होगा IPL 2025, फाइनल की भी बदली डेट, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल