वर्ल्ड चैंपियन पर होगी करोड़ की बारिश, रनर-अप टीम भी होगी मालामाल, जाने विश्व कप 2024 के फाइनल की प्राइज मनी

आज t20 विश्व कप 2024 में होने वाले फाइनल मुकाबला के लिए आईसीसी की तरफ से करोड़ों का इनाम रखा गया है और फाइनल में हारने वाले टीम को भी करोड़ों के रकम मिलने वाली है।

39
IND vs SA

T20 World Cup Final Prize Money: अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए t20 विश्व कप 2024 में दुनिया की कई बड़ी क्रिकेट टीम खेलते हुए नजर आई हैं जिस कारण पूरी दुनिया की नज़रें t20 विश्व कप 2024 पर बनी हुई थी लेकिन t20 विश्व कप 2024 से फाइनल में सिर्फ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम ही पहुंच पाई है। आपको बता दे कि आज t20 विश्व कप 2024 में होने वाले फाइनल मुकाबला के लिए आईसीसी की तरफ से करोड़ों का इनाम रखा गया है और फाइनल में हारने वाले टीम को भी करोड़ों के रकम मिलने वाली है।

चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़

भारतीय क्रिकेट टीम या साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में से जो भी टीम t20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीती है तो वह टीम t20 विश्व कप की चैंपियन बन जाएगी। T20 विश्व कप 2024 के विजेता के लिए आईसीसी ने भारतीय करेंसी के अनुसार 20.4 करोड रुपए की इनाम राशि रखी गई है। इसके साथ जो भी टीम T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हारती है उसे टीम को आईसीसी की तरफ से 10.6 करोड़ भारतीय रुपए दिए जाएंगे।

भारत और अफ्रीका के बीच होगा मैच

T20 विश्व कप 2024 से का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला है। क्रिकेट फैंस भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं क्योंकि पहली बार t20 विश्व कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका का आमना सामना होने जा रहा है।

Read More-अगर बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल मैच, तो कौन बनेगा t20 विश्व कप का चैंपियन?