प्रैक्टिस से निकाल कर अचानक टीम इंडिया को होटल में किया गया बंद, बर्मिंघम में मिला संदिग्ध पैकेज

बर्मिंघम में टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच को लेकर जमकर अभ्यास कर रहे थे लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जिसके बाद पुलिस को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होटल भेजना पड़ा और बाहर निकलने से मना करना पड़ा।

100
Team india practice

Ind vs Eng Test Series: पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बर्मिंघम पहले ही पहुंच गए थे। जहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ी लीड्स की सड़कों पर टहलते हुए नजर आए थे। बर्मिंघम में टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच को लेकर जमकर अभ्यास कर रहे थे लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जिसके बाद पुलिस को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होटल भेजना पड़ा और बाहर निकलने से मना करना पड़ा।

बर्मिंघम में मिला संदिग्ध पैकेज

बर्मिंघम के सैंटनरी स्क्वायर में अचानक एक संदिग्ध पैकेज मिला जिसके बाद धड़कन पहुंच गया। इस समय भारतीय टीम का ऑप्शनल अभ्यास सत्र था जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को तुरंत होटल शिफ्ट किया गया और सभी खिलाड़ियों को होटल से बाहर न निकलने की सलाह दी गई इसके अलावा टीम इंडिया की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया। जिस कारण भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच पर कोई भी खतरा नहीं है।

पुलिस ने जारी किया बयान

बर्मिंघम पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें पुलिस ने कहा “हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी है। हम एक संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं। हमें दोपहर 3 बजे के करीब अलर्ट किया गया था, और एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा दिया गया है, इसकी जांच की जा रही है। उस क्षेत्र में जाने से बचें।”

Read More-इंग्लैंड के गेंदबाजों को सता रहा ऋषभ पंत का डर, बोले ‘जब तक वह क्रीज पर रहते हैं तब तक…’