मोहम्मद रिजवान ने भारतीय खिलाड़ियों को भेजा न्यौता, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान आने की कही बात

टीम इंडिया-पाकिस्तान नहीं जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी पर चल रहा है विवाद को लेकर पाकिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है और भारतीय खिलाड़ियों को न्यौता भी भेजा है।

100
Mohammed Rizwan

Mohammed Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार विवाद हो रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाने को राजी नहीं है जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिक्कतें खड़ी हो रही है। लेकिन बीसीसीआई ने साफ तौर पर मना कर दिया है कि टीम इंडिया-पाकिस्तान नहीं जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी पर चल रहा है विवाद को लेकर पाकिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है और भारतीय खिलाड़ियों को न्यौता भी भेजा है।

मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान आने पर अपना रिएक्शन दिया है जहां पर मोहम्मद रिजवान ने कहा “केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सभी का स्वागत है। जो भी खिलाड़ी आएंगे, उनका हम स्वागत करेंगे यह हमारा फैसला नहीं है। यह PCB का फैसला है। जो भी फैसला होगा, उम्मीद है कि वे सभी चर्चा करेंगे और सही निर्णय लेंगे। लेकिन हमें उम्मीद है कि अगर भारतीय खिलाड़ी आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।”

सूर्या ने दिया था रिएक्शन

हाल ही में टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब एक फैन ने सवाल करते हुए पूछा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं जा रहे। उसे पर सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि यह उनके हाथ में नहीं है। लेकिन अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने होंगे।

Read More-अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में किया कमाल, मेगा ऑक्शन से पहले लिए 5 विकेट