अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में किया कमाल, मेगा ऑक्शन से पहले लिए 5 विकेट

अर्जुन तेंदुलकर अभी क्रिकेट में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए हैं। लेकिन आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

79
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिसे आज भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है जिस कारण सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत का भगवान भी कहा जाता है सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत में कई बड़ी उपलब्धि दर्ज हैं। लेकिन आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की तरह उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं लेकिन अर्जुन तेंदुलकर अभी क्रिकेट में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए हैं। लेकिन आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

अर्जुन तेंदुलकर ने की घातक गेंदबाजी

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के एक मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने बहुत ही घातक गेंदबाजी की है। क्योंकि एक मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने 9 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 25 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। इस स्पेल के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 3 ओवर मेडन भी फेंके हैं।

मेगा ऑक्शन में हो सकता है फायदा

अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू कर चुके हैं क्योंकि अर्जुन तेंदुलकर को पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी अपने साथ रख रही है। हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं वह आईपीएल में सिर्फ पांच मैच मुंबई के लिए खेल पाए हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए थे। एक बार फिर से मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन के दौरान अर्जुन तेंदुलकर की और देख सकती है।

Read More-दो नई लग्जरी कारों के मालिक बने किंग कोहली, खर्च किए करोड़ों रुपए