Karun Nair: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए करुण नायर साल 2016 में पहली बार खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद आते ही करुण नायर ने अपने बल्लेबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचा दिया था और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार तिहरा शतक लगाया था। इसके बाद चारों तरफ करुण नायर के नाम की चर्चा होने लगी थी फिर अचानक साल 2017 में कल नायर टीम इंडिया से बाहर हो गए और वह एक गुमनाम जिंदगी जीने लगे। एक समय पर करुण नायर का लोग नाम तक भूल गए थे लेकिन करुण नायर ने टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की है 8 साल बाद करुण नायर को टीम इंडिया में मौका मिला है।
खत्म हुआ करुण नायर का इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में शामिल किया। इसके बाद आज टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेईंग 11 में करुण नायर को शामिल किया गया है जिसके बाद 8 साल बाद करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। 3006 दिन बाद करुण नायर को टीम इंडिया में मौका मिला है। शुभमन गिल की कप्तानी में करुण नायक ने टीम इंडिया में वापसी की है।
डियर क्रिकेट एक चांस
साल 2017 के बाद करुण नायर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। करुण नायर लगातार मेहनत करते रहे और उन्होंने साल 2022 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा “डियर क्रिकेट वन चांस।” इसके बाद अब करुण नायर की मेहनत रंग लाई है।