ICC Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट चल रहा था। दुबई और पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इवेंट सफल हुआ है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के चैंपियन बन गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आईसीसी की तरफ से ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है।
टॉप पर कायम शुभमन गिल
आईसीसी की तरफ से ताजा वनडे रैंकिंग में देखा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पहले नंबर पर बने हुए हैं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी शुभमन गिल की नंबर एक पर बादशाहत कायम है। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम है जिसके बाद इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल हो गए हैं क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह नंबर तीन पर आ गए हैं।
विराट कोहली को हुआ नुकसान
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली थी तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला फाइनल मुकाबले में खामोश रहा था जिस कारण आईसीसी के द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ है। विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसक कर नंबर पांच पर पहुंच गए हैं। वही नंबर 8 पर श्रेयस अय्यर हैं। क्योंकि श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा था और उन्होंने फाइनल में भी शानदार पारी खेली थी।
Read More-‘भारत की B टीम भी चैंपियंस ट्राॅफी जीत लेती…’ Team India को लेकर माइकल वाॅन का बड़ा दावा