नवरात्रि में मां दुर्गा को चढ़ाएं 2 लौंग, चमक जाएगी रूठी किस्मत

490

Laung Ke Totke: कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri 2023) शुरू होने वाले है और हर्षोल्लाह से इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा को खुश करने के लिए लोग कई तरह के उपाय (laung ke totke for money) करते हैं। हम आपको वो उपाय बताने जा रहे जो अगर आप आजमां कर देखते हैं तो आपकी रूठी किस्मत चमक जाएगी। दुर्गा मां को मनाने के लिए आपको इस उपाय को आजमां कर देखना है। कुछ दिनों में आपकी लाइफ में एक बदलाव नजर आएगा। इस उपाय को करने के लिए आपको एक लौंग का जोड़ा चाहिए क्योंकि लौंग मां दुर्गा की सबसे प्रिय वस्तुओं में से एक है। आपको बताते हैं लौंग के कुछ खास उपाय (laung ke upay)।

करता है आर्थिक संकट दूर

यदि आप मां दुर्गा को खुश करना चाहते हैं और अपनी सोई किस्मत को जगाना चाहते हैं एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा रखकर उसके साथ 5 इलायची और 5 सुपारी मां को चढ़ा दें। इसके बाद अगले दिन मां की पूजा करके इस कपड़े को उस स्थान पर रखें जहां आपने पैसे या सोना चांदी रखते हो।

राहु- केतु के अशुभ असर को करता है दूर

कई बार राशियों में राहु- केतु के कारण भी हमारे काम बिगड़ जाते हैं। यदि आप इसके प्रभाव से मुक्त होना चाहते हैं तो रोज एक जोड़ा लौंग शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली से राहु-केतु का अशुभ असर समाप्त हो जाएगा।

लौंग कपूर के धुएं से कटेंगे क्लेश

Latest and Breaking News on NDTV

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में रोजाना लौंग और कपूर का धुंआ पूरे घर में दिखाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती। यदि आप नियमित रूप से नौ दिनों तक सुबह यह काम करते हैं तो घर में जितनी भी नकारात्मकता है जितने भी क्लेश हो रहे हैं सब मिट जाएंगे।