हैट्रिक बॉल पर रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच, कप्तान की एक गलती से इतिहास रचने से चुके अक्षर पटेल, निराश हुए फैंस

बांग्लादेश के कप्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान भारत के लिए अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की लेकिन रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से वह इतिहास रचने से चूक गए।

19
Ind vs Ban

Ind vs Ban : टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियन ट्रॉफी में आज 20 फरवरी को मुकाबला चल रहा है। बांग्लादेश के कप्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान भारत के लिए अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की लेकिन रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से वह इतिहास रचने से चूक गए।

हैट्रिक से चुके अक्षर पटेल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को 9वे ओवर में गेंद थ। ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने तंजीद हसन को विकेट कीपर के हाथ कैच करवा दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर भी अक्षर पटेल ने मुश्फिकुर रहीम को केएल राहुल के हाथों कैच करवा दिया। अगली गेंद हैट्रिक बाल थी जहां पर कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप पर कई खिलाड़ियों को खड़ा कर दिया और खुद खड़े हो गए। हैट्रिक बॉल पर बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए कप्तान रोहित शर्मा के पास चली गई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आसान कैच छोड़ दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

निराश हुए अक्षर पटेल

आसान कैच छोड़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी बहुत ही ज्यादा गुस्से में नजर आए और उन्होंने जमीन पर कई बार हाथ पटका। इसके बाद वह तुरंत अक्षर पटेल से जाकर मिले। लेकिन रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से अक्षर पटेल रिकॉर्ड बनाने से चूक गए अगर रोहित शर्मा कैच ले लेते तो अक्षर पटेल भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाते। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More-भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा पाकिस्तान का ये दिग्गज बल्लेबाज! जानें वजह