सरफराज और ध्रुव जुरेल ने किया टेस्ट डेब्यू, इन खिलाड़ियों का कटा प्लेइंग 11 से पत्ता

इस समय टीम इंडिया को जिताने का जिम्मा युवा खिलाड़ियों पर बना हुआ है। इसके बाद रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में दो खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू करवाया है।

332
Ind vs Eng 3rd Test

Ind vs Eng 3rd Test: घरेलू सर जमीन पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार चोट परेशान कर रही है क्योंकि कई खिलाड़ी इस सीरीज में छोटी होने के कारण नहीं खेल पा रहे हैं जिस कारण इस समय टीम इंडिया को जिताने का जिम्मा युवा खिलाड़ियों पर बना हुआ है। इसके बाद रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में दो खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू करवाया है।

सरफराज और ध्रुव जुरेल का हुआ डेब्यू

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं इसके अलावा तीसरे T20 मैच में केएल राहुल भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे जिस कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया है। ध्रुव जुरेल के अलावा काफी लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहे सरफराज खान का भी टेस्ट डेब्यू हो गया है। दोनों की खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। दोनों युवा खिलाड़ियों के पास सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खुद को साबित करने का बहुत ही शानदार अवसर है।

इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेट कीपिंग नहीं कर रहे हैं जिस कारण केएस भरत ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग की है। लेकिन बल्लेबाजी में लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने केएस भरत को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

Read More-पहले स्टम्प फिर कैच आउट… नेट गेंदबाज के सामने भी नहीं चल रहा Rohit Sharma का बल्ला!