Thursday, December 25, 2025

15 साल बाद अब ऐसी दिखने लगी हैं ‘जय श्री कृष्ण’ के ‘कन्हैया’ का रोल निभाने वाली धृति, तस्वीरें देख नहीं कर पाएंगे यकीन

Dhriti Bhatia: साल 2008 में प्रसारित हुआ शो ‘जय श्री कृष्ण’ में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं ने सभी का मन मोह लिया था। इस शो को प्रसारित हुए लगभग 15 साल हो चुके हैं। अब इस शो के हर कलाकार का लुक बदल चुका है। इस शो में बाल श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाली धृति भाटिया का पूरा लुक बदल गया है। इस शो में किसी लड़के ने नहीं बल्कि एक लड़की ने किरदार निभाया था। धृति भाटिया जब शो में काम कर रही थी तब उस वक्त उनकी उम्र महज 2 साल थी। धृति भाटिया ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था।

धृति भाटिया का बदला पूरा लुक

धृति भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया करती हैं। धृति भाटिया काफी बदल गई है और उससे ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं। यह छोटी सी कृष्णा अब बहुत ही खूबसूरत दिखती हैं। जब एक्ट्रेस कान्हा बनी थी तब इनकी उम्र महज 2 साल थी। उस छोटी सी उम्र में धृति भाटिया ने जो किया उसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इतनी छोटी सी उम्र में अपनी नटखट अदाओं से फैंस के दिलों में जगह बना ली। उनके प्यारे हावभाव की वजह से उनका रोल भी काफी लंबा चला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhriti Bhatia (@dhritibhatia)

सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव

धृति भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धृति भाटिया का सोशल मीडिया अकाउंट खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो से भरा पड़ा है। हालांकि अब नटखट कृष्णा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री से दूर रहती हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोगों का दिल जीत रही हैं। इनकी जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है उन्हें देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

Read More-शादी के बाद पत्नी के साथ हनीमून पर निकले Karan Deol, खूबसूरत वादियों से शेयर की तस्वीरें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img