Saturday, December 20, 2025

महुआ मोइत्रा की रद्द हुई लोकसभा सदस्यता, TMC सांसद बोली-‘मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया तो मुझे…’

Mahua Moitra News: टीएमसी की संसद महुआ मोइत्रा की आज संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने महुआ मोइत्रा के निष्कासित का प्रस्ताव रखा था जिसे सदन में मंजूरी दे दी गई। हालांकि लोकसभा में इस कार्रवाई का जमकर विरोध भी किया गया। महुआ मोइत्रा के समर्थन में तमाम विपक्षी सांसद संसद भवन के बाहर आए इसमें सोनिया गांधी भी शामिल थी। स्पीकर ओम बिरला ने मोइत्रा को बोलने का मौका नहीं दिया उन्होंने कहा कि मोइत्रा कमेटी के सामने अपनी बात रख चुकी हैं।

संसद सदस्यता रद्द होने पर क्या बोली महुआ मोइत्रा

संसद सदस्यता रद्द होने पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि,’मैंने अडानी का मुद्दा उठाया था जिस वजह से मुझे संसद की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया। एथिक्स कमिटी के सामने मेरे खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं था कोई सबूत नहीं थे बस उनके पास केवल एक ही मुद्दा था कि मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था।’

मीटिंग के दौरान मोइत्रा ने बदतमीजी की: BJP

महुआ मोइत्रा संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर बीजेपी की संसद अपराजिता सारंगी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि, उन्होंने जो किया वह सही था या गलत तीन बैठकर हुई और इसमें मोइत्रा को समय दिया गया। मीटिंग के दौरान मोइत्रा बदतमीजी की। वही बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली अचार सीमित ने 9 नवंबर को बैठक में मोइत्रा को पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के आरोप में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था।

Read More-अस्पताल में भर्ती हुए तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर, घर में गिरने से पीठ और पैर में आई चोट

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img