Monday, December 22, 2025

पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला, शख्स ने फेंका लिक्विड

Kejriwal Attacked: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है। एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने का प्रयास किया हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर निशाना साध रही है।

केजरीवाल पर हुआ हमला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने का प्रयास किया। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मी संदिग्ध को काबू में करते हुए नजर आ रहे हैं और उसकी धुनाई भी करते दिख रहे हैं। हालांकि इस घटना में अरविंद केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई है।

बीजेपी पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल पर हमले के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के अधिकारी ट्विटर हैंडल पर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा गया कि,”बीजेपी ने कराया केजरीवाल जी के ऊपर हमला! पदयात्रा के दौरान भाजपा ने अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर हमला कराया है दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और केंद्र सरकार गृहमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।”

Read More-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भारतीय खिलाड़ियों ने की मुलाकात, पीएम मोदी को लेकर कही ये स्पेशल बात

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img