ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भारतीय खिलाड़ियों ने की मुलाकात, पीएम मोदी को लेकर कही ये स्पेशल बात

पहले टेस्ट मुकाबले के बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

64
ind vs aus

Ind vs Aus: टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए हैं जहां पर टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। पहले टेस्ट मुकाबले के बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

ऑस्ट्रेलिया पीएम से मिली टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है जहां पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित अन्य कई खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत भी की है।

पीएम मोदी को लेकर कही बात

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की तस्वीर साझा की है जहां पर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कही है।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा “इस हफ्ते मनुका ओवल में एक अद्भुत भारतीय टीम के खिलाफ पीएम इलेवन के सामने बड़ी चुनौती है। लेकिन जैसा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा, मैं काम पूरा करने क लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का समर्थन कर रहा हूं।”

Read More-एडिलेड में बेहद शर्मनाक है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहीं 36 पर ऑल आउट हो चुके हैं सभी बल्लेबाज