Haryana Assembly Election 2024: भारतीय पूर्व पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस विधानसभा में चुनाव लड़ आएगी इस सवाल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राज्यसभा में विनेश फोगाट को नॉमिनेट किया जाए। दरअसल हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। अब इसी बीच अटकलें लगाई जा रही है कि विनेश फोगाट को कांग्रेस टिकट देगी या फिर नहीं। अब इस सवाल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
भूपेंद्र हुड्डा ने दी प्रतिक्रिया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को चुनाव लड़ाने के सवाल पर कहा कि,”खिलाड़ी एक पार्टी का नहीं देश का होता है। उन्होंने सुझाव दिया था कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था उसी तरह विनेश फोगाट को भी किया जाना चाहिए।” टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि,”कांग्रेस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं ,युवाओं और बुजुर्गों सभी को मौका देगी। हम हर बार महिलाओं को टिकट देते हैं।”
अगर वह लड़ना चाहती है तो उनका स्वागत करेंगे-दीपक बावरिया
हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने विनेश फोगाट से कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए संपर्क करने के सवाल पर कहा, “हमारे कोई लीडर है संपर्क किया है तो मुझे नहीं पता। इतना मैं जरूर आपको कह सकता हूं अगर वह लड़ना चाहती है तो उनका स्वागत जरूर करेंगे।” आपको बता दें भारतीय महिला कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से वंचित रह गई हैं क्योंकि फाइनल होने से पहले ही उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। लेकिन देश को फिर भी विनेश फोगाट जैसे स्टार खिड़की पर गर्व है।