T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे रोहित शर्मा, साथ में दिखे जय शाह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व T20 कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं जहां पर रोहित शर्मा ने t20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ मंदिर के दर्शन किए हैं।

107
team india

Rohit Sharma And Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने t20 विश्व कप 2024 से पहले भविष्यवाणी की थी कि भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में t20 विश्व कप का फाइनल जीतेगी और बारबाड़ोस में भारत का झंडा गाड़ेगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को चैंपियन बनकर वेस्टइंडीज के स्टेडियम में भारत का झंडा गाड़ दिया था। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व T20 कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं जहां पर रोहित शर्मा ने t20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ मंदिर के दर्शन किए हैं।

ट्रॉफी के साथ मंदिर पहुंचे रोहित शर्मा

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सिद्धिविनायक मंदिर में देखा जा सकता है इस दौरान रोहित शर्मा के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह भी दिखाई दे रहे हैं और अन्य लोग भी देखे जा सकते। लेकिन इस फोटो में रोहित शर्मा और जय शाह के पीछे t20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भी दिखाई दे रही है। ट्रॉफी पर माला भी चढ़ी हुई है।

17 साल बाद चैंपियन बनी थी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इतिहास रचा था और t20 विश्व कप 2007 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बने थे। इसके बाद भारतीय टीम को दूसरे T20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाने के लिए 17 साल का इंतजार करना पड़ा अंत में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीता है और भारतीय टीम 17 साल बाद t20 विश्व कप की चैंपियन बनी है।

Read More-धोनी को किया बाहर, रोहित-कोहली को चुना… कार्तिक ने बनाई ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, जानें किसे दी जगह?