धोनी को किया बाहर, रोहित-कोहली को चुना… कार्तिक ने बनाई ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, जानें किसे दी जगह?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है। जिसमें दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं शामिल किया है।

91
karthik and dhoni

Dinesh Karthik Playing 11: दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दिनेश कार्तिक काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है। जिसमें दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं शामिल किया है।

इन बल्लेबाजों को किया शामिल

दिनेश कार्तिक ने अपनी प्लेइंग 11 में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को मौका दिया है। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी प्लेइंग 11 में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम रखा है और मध्यम के चौथे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम है जिसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को चुना गया है।

इन गेंदबाजों का किया चयन

इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में छठ नंबर पर युवराज सिंह का नाम शामिल है जिसके बाद सातवें और आठवें नंबर पर क्रमशः दिनेश कार्तिक ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम रखा है। इसके बाद गेंदबाजों में दिनेश कार्तिक ने अनिल कुंबले और जहीर खान के साथ जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है जो इस समय भारतीय टीम के वर्तमान में सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। हालांकि इस प्लेइंग 11 में कहीं भी महेंद्र सिंह धोनी का नाम नजर नहीं आया है। लेकिन इसके बाद भी दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम प्लेयिंग 11 बहुत ही ज्यादा मजबूत है।

Read More-बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए काल है ये भारतीय बल्लेबाज, रिकॉर्ड देखकर नहीं होगा भरोसा