आखिरी चरण के मतदान के दिन बंगाल में हुई हिंसा, फेके गए बम

भांगड में मतदान से पहले शनिवार सुबह भी हिंसा हुई है। इस झड़प में आईएसएफ और टीएमसी के करीब 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

75
Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के आज मतदान हो रहे हैं। आज पश्चिम बंगाल में भी मतदान हो रहे हैं। वही मतदान से पहले शुक्रवार 31 में को पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटना सामने आई है जहां पर दक्षिण 24 परगना के भांगड इलाके में बम फेक गए हैं। इतना ही नहीं जानकारी सामने आई है कि भांगड में मतदान से पहले शनिवार सुबह भी हिंसा हुई है। इस झड़प में आईएसएफ और टीएमसी के करीब 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

गुरुवार रात को हुई थी हिंसा की शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार इस हिंसा की शुरुआत गुरुवार रात से हुई। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जब वह गुरुवार रात को प्रचार के बाद अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान उन पर हमला हुआ। गालों को कोलकाता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद अगले शुक्रवार को टीएमसी वेर्कर्स ने हमला किया। इतना ही नहीं फिर शनिवार को वोटिंग के दिन भी दोनों आमने-सामने आ गए और झड़प हुई। बताया गया है कि मौके पर अभी भी कई दम जिंदा पड़े हुए हैं। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगड के सतुलिया इलाके में हुई इस
झड़प में 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

जावदपुर वामपंथियों का माना जाता था गढ़

आपको बता दें जावेदपुर पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट में से एक है। इस सीट पर टीएमसी की राह आसान नहीं होने वाली नहीं है क्योंकि जावदपुर एक समय में वामपंथियों का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता था। लेकिन यहां तृणमूल कांग्रेस ने धीरे-धीरे अपनी जगह बना ली अब बीजेपी अपनी बादशाहत कायम करने में लगी हुई है। टीएमसी इस सीट पर पिछले तीन लोकसभा चुनाव जीत चुकी है। इस बार भी वह जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।

Read More-चुनावी नतीजे से पहले भगवा चोला पहन 48 घंटे के लिए ध्यान में लीन हुए PM मोदी, सामने आई तस्वीरें