Supriya Sule On Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर सियासत मची हुई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसे हटाने की मांग की है। वहीं अब इस पर शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुलेखा बड़ा बयान सामने आया है। सुप्रिया सुले ने कहा यह किसी राजनीतिक दल का विषय नहीं है यह ऐतिहासिक विषय है इसमें हमारे जैसे किसी राजनेता को दखल नहीं देना चाहिए।
इतिहासकारों को इस पर राय देनी चाहिए-सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने कहा कि,”ये इतिहास का विषय है और इतिहासकारों को इस पर राय देनी चाहिए। इन विषयों पर हमें पुख्ता जानकारी नहीं होती है। मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करती हूं कि वह इसमें ना पड़े और विशेषज्ञों को इस पर फैसला लेने दें। सरकार सेवा के लिए होती है उन्हें भ्रष्टाचार पर फोकस करना चाहिए। ना खाऊंगा है, ना खाने दूंगा उनकी लाइन है, राज्य में भ्रष्टाचार का क्या हुआ? हर चैनल बेरोजगारी के बारे में दिख रहे हैं भारी संख्या में क्वालिफाइड युवाओं के पास नौकरी नहीं है।”
बजरंग दल ने दी चेतावनी
आपको बता दे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी कि अगर औरंगजेब की कब्र को सरकार ने नहीं हटाया तो हम कारसेवा कर उसको हटा देंगे। हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद मुगल शासक के कब्र और उसके नजदीकी क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।