Rahul Gandhi: बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। इस वीडियो में राहुल गांधी अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान एक सिख छात्र राहुल गांधी से 1984 के दंगों और सिख के मुद्दों पर कुछ सवाल करता हुआ नजर आ रहा है।
अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो
अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,”एक युवा छात्र ने राहुल गांधी से कहा कि आपने सिखों के साथ अच्छा नहीं किया है और उन्हें उनकी पिछली अमेरिकी यात्रा के दौरान फैलाए गए कठिन डर और भ्रम की याद दिलाई। अब राहुल गांधी को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि,”छात्र राहुल गांधी से कहता है आपने कहा कि राजनीतिक निडर होनी चाहिए, डरने की कोई बात नहीं होनी चाहिए लेकिन हम सिर्फ कड़ा पहनना नहीं चाहते, हम सिर्फ पगड़ी बांधना नहीं चाहते, हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए जिसकी कांग्रेस पार्टी के शासन में अनुमति नहीं थी।”
“You haven’t reconciled with the Sikhs,” a young man tells Rahul Gandhi to his face, reminding him of the unfounded fear-mongering he engaged in during his last visit to the US.
It is quite unprecedented that Rahul Gandhi is now being ridiculed not just in India, but around the… pic.twitter.com/rml7JsDYKI— Amit Malviya (@amitmalviya) May 3, 2025
छात्र के सवाल का राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
राहुल गांधी ने छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,’पार्टी की कई गलतियां उसे समय हुई जब वह वहां नहीं थे। वे कांग्रेस पार्टी के इतिहास में हुई हर गलती की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। मैंने सजनी रूप से कहा कि 80 के दशक में जो हुआ वह गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं। भारत में सिख समुदाय के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं।’
Read More-पाकिस्तान पर भारत सरकार का एक और बड़ा एक्शन, पाक क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए बैन