‘हमारे मुख्यमंत्री को अंग्रेजी नहीं आती…’, अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी पर निशाना

महाराष्ट्र में चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। हमारे मुख्यमंत्री पढ़े लिखे नहीं है इसीलिए वह पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं।

66
khilesh yadav on yogi adityanath

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशान साधा है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि जल्द ही सीएम योगी की कुर्सी जाने वाली है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा महाराष्ट्र में चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। हमारे मुख्यमंत्री पढ़े लिखे नहीं है इसीलिए वह पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं।

यूपी से बीजेपी का होगा सफाया -अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि,’अगर प्रशासन ने बेईमानी नहीं की होती तो लोकसभा चुनाव में हमारी गिनती और बढ़ गई होती बीजेपी यूपी से आई है और यूपी से ही उनका सफाया होगा। इंडिया गठबंधन और पीडीए ने भाजपा को हरा दिया। बीजेपी के लोग नकारात्मक हैं इनकी सोच और राजनीति नकारात्मक है। हमारे मुख्यमंत्री को अंग्रेजी नहीं आती है। उन्होंने पीडीए का फॉर्म जो निकला वह हमारी समझ में नहीं आ रहा। इसमें एच कहां से आ गया? यह सरकार लाठी चला रही है लेकिन लाठी चलाने वालो याद रख लो जैसी सेवा आप कर रहे हो ऐसी ही सेवा आपको भी मिलेगी। यूपीपीएससी वालों पर लाठी चलाई जा रही हैं।

‘दिल्ली और लखनऊ से होगा भाजपा का सफाया’

अखिलेश यादव ने आगे कहा, हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह लड़ाई जब पूरी होगी जब दिल्ली लखनऊ से भाजपा का सफाया होगा। अभी भी इन्हें हमने रोका है, इन्हें हटना बाकी है। जब से बीजेपी हारी है इन्हें नींद नहीं आ रही है। इन्हें सोते समय भी अयोध्या याद आ जाती है। पीडीए पॉजिटिव पॉलिटिक्स करता है यह लोग घबराए हुए हैं। चुनाव के बाद ये हटने वाले हैं। गुस्सा वह कहीं और दिखाना चाहते हैं दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी। दिल्ली गए थे कि अपना कुछ बनवा लें लेकिन,अभी कार्यवाहक ही चल रहा है वर्दी वालों को सबसे बड़ा अधिकारी अभी करवाहक है दिल्ली वाले इनकी कुर्सी छिनने का मौका देख रहे हैं।’

Read More-वाराणसी पहुंचे राघव चड्ढा, पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ की गंगा आरती, सामने आई तस्वीरें