वर्ल्ड कप हारने के बाद कैसा है कप्तान Rohit Sharma का हाल? बेटी समायरा ने किया बड़ा खुलासा

कप्तान रोहित शर्मा को लेकर उनकी नन्ही सी बेटी समायरा ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

368
Rohit Sharma

Rohit Sharma: 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद करोड़ो भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी उठाने से चूक गई है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा को लेकर उनकी नन्ही सी बेटी समायरा ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा रोहित की बेटी समायरा का वीडियो

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में समायरा अपनी मां रितिका सजदेह के साथ दिखाई दे रही हैं। लेकिन इस दौरान एक रिपोर्टर समायरा से उनके पापा रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछता है और कहता है कि ‘आप कैसी हो और आपके पापा कहां हैं?’ इसके बाद रोहित शर्मा की बेटी समायरा जवाब देते हुए कहती है कि “वे काफी पॉजिटिव हैं और वे लगभग एक महीने में हंसने लगेंगे।” समायरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

टीम इंडिया की हार से टूट गए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते। लेकिन अंत में वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से टूट गए हैं। भारत की हार पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर ही रो पड़े थे जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं।

Read More-इस दिग्गज खिलाड़ी पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया 6 साल का बैन, जानें वजह