‘मुझे कोर्ट मैरिज करवानी है…’, बदमाशों ने घर में घुसकर वकील को मारी गोली,मचा हड़कंप

आनन फानन में वकील को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर उनकी मौत हो गई। वकील की हत्या का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया

125
Hardoi Murder

Hardoi Murder: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कल देर शाम दो बदमाशों ने घर में घुसकर एक वकील पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। दोनों ही शूटर्स गोली मारकर मौके से फरार हो गए। हरदोई के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि शूटर्स वकील के घर बाइक से आए थे। आनन फानन में वकील को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर उनकी मौत हो गई। वकील की हत्या का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया अधिवक्ताओं में आक्रोश बना हुआ है।

क्लाइंट बनकर आए थे शूटर्स

बताया जा रहा है कि दोनों शूटर्स वकील के घर पर क्लाइंट बनकर आए थे। वकील कनिष्क मेहरोत्रा मर्डर केस में हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन कहा कि,’रात 7:45 बजे की घटना है। बाइक सवार वहां आए और कहा हमें कोर्ट मैरिज करवानी है। उनके बच्चों ने समझा कि यह वकील साहब की क्लाइंट है। इसके बाद उन्हें अंदर बुलाया गया कुछ देर के बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी और वह लोग भागने लगे। इस घटना के बाद वकील साहब को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। हमने इसके लिए स्पेशल टीम लगा दी है।

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

साथी अधिवक्ता की हत्या के मामले में वकीलों के अंदर आक्रोश भरा है। कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के मामले में कचहरी के अधिवक्ताओं ने हरदोई और लखनऊ मार्ग पर सिनेमा चौराहे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी ऑफिस के बाहर भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

Read More-मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे अखिलेश यादव? ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान