चारबाग स्टेशन पर ‘दून एक्सप्रेस’ बनी रणभूमि: सीट के विवाद में TTE पर हमला, चाय फेंकी, चेन गायब

Lucknow Charbagh Railway Station पर दून एक्सप्रेस की S-3 बोगी में महिला यात्रियों और TTE के बीच हुआ बवाल। गर्म चाय फेंकी गई, शर्ट फाड़ी और चेन लूटने का आरोप। जानें पूरा मामला

69
LUCKNOW NEWS

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हावड़ा से हरिद्वार जा रही दून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13009) की स्लीपर कोच S-3 में टिकट चेकिंग के दौरान TTE दिवाकर मिश्रा पर महिला यात्रियों ने न सिर्फ हाथापाई की, बल्कि उन पर गर्म चाय तक फेंक दी। आरोप है कि महिलाओं ने उनकी शर्ट फाड़ दी और गले से सोने की चेन भी गायब कर दी। यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब महिलाएं जनरल टिकट पर आरक्षित कोच में सफर कर रही थीं और टीटीई द्वारा सीट खाली करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया। पूरे कोच और प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

महिलाओं ने किया टीटीई पर हमला, यात्रियों ने बीच-बचाव कर निकाला कोच से बाहर

टीटीई दिवाकर मिश्रा ने जब जनरल टिकट पर यात्रा कर रही महिलाओं से नियमों के तहत सीट खाली करने को कहा, तो बहस तेजी से बढ़ते हुए हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिलाओं ने पहले टीटीई के साथ अभद्र व्यवहार किया, फिर अचानक गर्म चाय फेंक दी, जिससे मिश्रा बुरी तरह झुलसते-झुलसते बचे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि इस हंगामे के दौरान उनकी सोने की चेन भी लापता हो गई और उनकी शर्ट को भी फाड़ दिया गया। बवाल के बाद कोच में मौजूद अन्य यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने महिलाओं को बाहर निकालने की कोशिश की।

जीआरपी ने दर्ज किया मामला, स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज से महिलाओं की हो रही पहचान

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। टीटीई की शिकायत पर महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हमला, चोरी और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की मदद से महिलाओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर रेलवे ने भी सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।

Read more-वायरल तो हुए… पर सब कुछ नहीं मिला! ‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बद्याकर अब जी रहे हैं ऐसी जिंदगी