वाराणसी में बनेगा अनोखा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, भगवान शिव से होगा खास कनेक्शन, PM Modi ने किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं।

279
PM Modi

Varanasi International Cricket Stadium: भारत क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आज भारतीय टीम का नाम विश्व की सबसे मजबूत और खतरनाक टीमों में आता है। भारतीय टीम इस समय विश्व की नंबर एक टीम है। जिस कारण भारत सरकार की तरफ से भी क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं।

वाराणसी स्टेडियम का हुआ शिलान्यास

वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजगार बिंदी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे हैं। वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय टीम की जर्सी थमाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भगवान शिव के थीम पर बनेगा स्टेडियम

आपको बता दे कि वाराणसी में जो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा उसका आकार भगवान से भी की पसंदीदा चीजों के अनुसार होगा। स्टेडियम का पूरा जाकर अर्धचंद्राकार होगा और स्टेडियम में लगी लाइटों का आकार भगवान शिव के त्रिशूल की तरह होगा। इसके अलावा बिल्डिंग में बेलपत्र की डिजाइन भी देखने को मिल सकती हैं। इस डिजाइन में डमरू का आकार भी देखा जा सकता है। क्रिकेट फैंस के बैठने के लिए इस स्टेडियम में गंगा के घाट की तरह सीढ़िया जैसी दीर्घा बनाई जाएगी।

Read More-भारत ने लगाई पाकिस्तान को लताड़ कहा- ‘पीओके तुरंत खाली करे, आतंक की फैक्ट्री बंद करें’