Traffic Rule: भारत में गाड़ी चलाते वक्त लोग सबसे ज्यादा लापरवाही करते हैं। कुछ लोग बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनते हैं। जिस कारण हेलमेट को लेकर ट्रैफिक ने कई नियम लगा रखे हैं। अगर कोई व्यक्ति बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना है तो उसे पर ट्रैफिक के नियम के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन कई लोग हेलमेट लगाने के दौरान भी कई बड़ी गलतियां कर देते हैं। जिस कारण उनका चालान कट जाता है।
हेलमेट लगाने के बाद ना करें ये गलतियां
कई लोग पुलिस और चलन से बचने के लिए हेलमेट लगा लेते हैं लेकिन वह सही तरह से हेलमेट नहीं लगते हैं। ट्रैफिक नियम के अनुसार अगर आप हेलमेट लगाने के बाद यह गलतियां करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। हेलमेट पहनने के बाद कभी भी स्ट्रिप लॉक करना ना भूले। अगर आपका हेलमेट सही तरह से नहीं लगा है तो ट्रैफिक पुलिस आपका 1000 से लेकर 2000 तक का चालान काट सकता है।
हेलमेट पर जरूर होना चाहिए ISI मार्क
कुछ लोग चालान से बचने के लिए बहुत ही खराब क्वालिटी का हेलमेट ले लेते हैं। जिस कारण उन्हें एक्सीडेंट के दौरान चोट लग जाती है और जान भी गंवानी पड़ सकती है। जिस कारण ट्रैफिक नियम के अनुसार आप अगर हेलमेट पहनते हैं तो आपका हेलमेट पर ISI मार्क जरूर होना चाहिए वरना ट्रैफिक पुलिस आप पर जुर्माना लगा सकती है। किसी भी व्यक्ति को बाइक चलाने के दौरान हमेशा हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।
Read More-अगर आपके बच्चे देख रहे हो ज्यादा फोन, इस तरह से छुड़वाए आदत!