छात्रों पर पुलिस की कार्यवाही से भड़की BJP, किया बंगाल बंद का ऐलान

बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार ने बंगाल बंद का ऐलान किया है। उन्होंने ये ऐलान छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ किया है। कल यानि बुधवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का अह्वान किया गया।

94
kolkata case

Kolkata Nabanna March: कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनिंग डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है।पीड़िता को न्याय दिलाने और इस घटना के विरोध में कोलकाता के लोगों ने नबन्ना अभियान’ रैली की घोषणा कर रखी है, लेकिन ममता बनर्जी सरकार इसे अनुमति नहीं दी। पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर और कोना एक्सप्रेसवे पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया आंसू गैस के गोले भी दागे। नबान्ना रैली के दौरान पुलिस के बल प्रयोग के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठे। वही पुलिस ने प्रदर्शनकार्यों पर लाठी चार्ज करते हुए कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया है।

बीजेपी ने किया बंगाल बंद का ऐलान

बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार ने बंगाल बंद का ऐलान किया है। उन्होंने ये ऐलान छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ किया है। कल यानि बुधवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का अह्वान किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार हुए छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर बीजेपी ने पुलिस हेडक्वार्टर का घेराव किया। इस दौरान बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।

पुलिस की कार्रवाई पर खफा भाजपा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि,”कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें हर उस व्यक्ति को गुस्सा दिलाती हैं जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देता है। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो सम्मान की बात है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है।”

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अत्यधिक व्यवस्था क्यों की गई है? विभिन्न जगहों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। विपक्ष और सत्तारूढ़ दल को एक साथ बैठकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हो।”

Read More-‘शोषित कोई भी हो,बचना नहीं चाहिए…’ कोलकाता रेप कांड पर PM मोदी का बड़ा बयान