भांजी के साथ इश्क लड़ा बैठी मामी,पति को छोड़ भागकर रचाई शादी

उस लड़की से भाग कर शादीकर ली। मामी और भांजी का यह प्रेम प्रसंग 3 सालों से चल रहा था। मामी ने अपने पति को छोड़ दिया और मंदिर में जाकर भांजी के साथ शादी कर ली।

124
Bihar News

Bihar News: बिहार के गोपालगंज से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनने और देखने वालों के होश उड़ गए। एक मन में अपनी भांजी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उस लड़की से भाग कर शादीकर ली। मामी और भांजी का यह प्रेम प्रसंग 3 सालों से चल रहा था। मामी ने अपने पति को छोड़ दिया और मंदिर में जाकर भांजी के साथ शादी कर ली।

3 सालों से चल रहा था मामी और भांजी के बीच प्रेम प्रसंग

दरअसल यह मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव का है। बेलवा गांव की रहने वाली मामी और भांजी 3 सालों से एक दूसरे के प्यार में पागल थे। मामी के ऊपर भांजी के प्यार का रंग इस कदर चढ़ा कि वह अपने पति को छोड़कर भांजी के साथ ही शादी कर ली। दोनों ने सासामुसा में स्थित दुर्गा भवानी मंदिर में सभी रस्मों का अदा करते हुए शादी कर ली। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई गले में मंगलसूत्र डाला और फिर सिंदूर लगाकर सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाना का वादा भी किया। शादी के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की काम भी खाई।

मामी को इस बात का सता रहा था डर

मामी सुमन को इस बात का डर सता रहा था की भाजी शोभा बहुत ही सुंदर हैं और उनकी शादी कहीं और हो जाएगी और फिर वह छोड़ कर चली जाएगी। बस इसी डर से हम दोनों ने सब कुछ छोड़कर मंदिर में शादी कर ली। वही शोभा ने बताया कि सासामुसा मंदिर में हमने शादी की और साथ जीने मरने की कसमें खाई है। वही शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। जहां दोनों ही महिलाओं ने एक दूसरे से विवाह कर लिया। ऐसे मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।

Read More-यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी की बिगड़ी तबीयत, पायल को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट