पाकिस्तान गई अंजू के अचानक बदले सुर, कहा- ‘मैं बहुत दुखी हूं, भारत लौटना चाहती हूं…’

अंजू ने कहा है कि वह अब भारत लौटना चाहती है जैसा उन्होंने सोचा था वैसा नहीं हुआ अब बहुत दुखी है। अंजू के बदले सुर हर किसी को हैरान कर रहे हैं। जिस अंजू ने भारत ना आने के लिए 1 साल का वीजा बनवा लिया अब वही भारत आना चाहती है।

441
Anju in Pakistan

Anju News: भारत से पाकिस्तान गई अंजू सीमा हैदर की तरह काफी चर्चा में बनी हुई है। अंजू ने अपने बच्चों और अपने पति को धोखा देते हुए फेसबुक फ्रेंड्स नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गए। वहां पर पहुंचकर अंजू ने नसरुल्लाह से शादी भी कर ली है। राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू के अब और बदल गए हैं अंजू ने कहा है कि वह अब भारत लौटना चाहती है जैसा उन्होंने सोचा था वैसा नहीं हुआ अब बहुत दुखी है। अंजू के बदले सुर हर किसी को हैरान कर रहे हैं। जिस अंजू ने भारत ना आने के लिए 1 साल का वीजा बनवा लिया अब वही भारत आना चाहती है।

भारत वापस आना चाहती है अंजू

अंजू ने कहा है कि वह कैसे भी भारत लौटना चाहती है उसने जो सोचा था बिल्कुल वैसा नहीं हुआ है। उन्हें अपने बच्चों की दिन बाद याद आती है मेरी वजह से मेरी फैमिली को जलील होना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार अंजू ने कहा कि, ‘वह पाकिस्तान में बहुत खुश हैं सभी बहुत उसका ख्याल रख रहे हैं लेकिन उसका मन है कि वह भारत वापस जाएं और अपने बच्चों से मिले। उसे बच्चों की फिक्र हो रही है वह बहुत परेशान है बच्चों से मिलना चाहती है।’

उसकी वजह से फैमिली को किया जा रहा जलील

आगे अंजू ने बातचीत करते हुए कहा है कि वह भारत लौटना चाहती है और सभी सवालों का सामना भी करना चाहती है मैं जी प्लानिंग से आई थी कुछ सोचा था और कुछ हो गया। जल्दबाजी में कुछ ना कुछ हमेशा मिस्टेक हो ही गई। पाकिस्तान में यहां जो कुछ भी हो रहा है वहीं भारत में मेरी फैमिली को जलील किया जा रहा है यह सब मेरी वजह से ही हो रहा है मैं बहुत दुखी हूं मेरे बच्चों के मन में मेरे लिए क्या अहमियत होगी। मेरे बच्चे मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे मुझे अपने बच्चों से मिलना है।’

Read More-सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बनने जा रही फिल्म, नाम का हुआ ऐलान